Johar Live Desk : गाज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, इज़राइल ने युद्धविराम के बावजूद गाज़ा के कई इलाकों पर हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है। एजेंसी का कहना है कि तीन हमले किए गए, जिनमें से एक अल-शिफा अस्पताल के पीछे हुआ। एक वाहन पर हुए हमले में पाँच लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है।
इज़राइली सेना ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हमास ने पहले उसके सैनिकों पर हमला किया, जिससे युद्धविराम का उल्लंघन हुआ। इज़राइल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने कहा कि “गाज़ा में आईडीएफ सैनिकों पर हमास का हमला लाल रेखा को पार करना है” और सेना इसका “पूरी ताकत से जवाब” देगी।
उधर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि झड़पों के बावजूद युद्धविराम अब भी कायम है। वेंस ने फॉक्स न्यूज़ पर कहा, “छोटी-मोटी झड़पें हो सकती हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि शांति बनी रहेगी।”

इस बीच, बंधकों के शव लौटाने को लेकर इज़राइल और हमास के बीच विवाद बढ़ गया है। हमास ने मंगलवार को एक और बंधक का शव सौंपने की बात कही थी, लेकिन हमलों के चलते इसमें देरी की घोषणा कर दी। समूह का कहना है कि लगातार बमबारी शवों की तलाश और बरामदगी में बाधा डाल रही है।
इज़राइल ने हमास पर शव न लौटाने और “वादाखिलाफी” का आरोप लगाया है, जबकि हमास का कहना है कि युद्धग्रस्त इलाकों में अवशेष ढूँढना मुश्किल हो गया है। इस विवाद से हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुए नाजुक युद्धविराम पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

