देवघर : कोरोना से लड़ाई में हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण : उपायुक्त

Joharlive Team

  • पुलिस, सफाईकर्मी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सभी आपके लिए हैं, ये हमें समझने की जरूरत
  • अपनी बीमारी को छुपाये नहीं, बताएं

देवघर। वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रार्दुभाव एवं इसके संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपने बीमारी और ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में न छुपायें बल्कि इसकी पूरी जानकारी चिकित्सक व जिला प्रशासन दें, ताकि ससमय ईलाज कर आपकी मदद की जा सके। कोरोना से बचाव हेतु सजगता के साथ-साथ सतर्कता और जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए आवश्यक है कि आप सभी पूरी तरह सजग व सतर्क रहकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। क्योंकि जो वास्तव में कुछ नहीं छुपायेगा, वो आसानी से कोरोना को मात दे पायेगा।

आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी को भी रद्द किया गया है। इसके अलावा जो भी डॉक्टर छुट्टी पर हैं उन्हें ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। ऐसे में आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कोरोना से लड़ाई में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस के जवानों और सफाईकर्मियों की भूमिका को प्रोत्साहित करें एवं उनकी मदद करें। तभी जाकर सही मायने में कोरोना नामक इस महामारी को हराकर अपने समाज को सुरक्षित रख पायेंगें। एक बार फिर आप सभी जिलावासियों से अपील है कि बिना पैनिक हुए अपने घरों में रहते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

Exit mobile version