भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे को देवघर पुलिस का नोटिस, 19 अप्रैल को बुलाया पूछताछ के लिए

रांची/देवघर : गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार निशिकांत दुबे को देवघर पुलिस ने नोटिस भेजा है. देवघर पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार 19 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे पूछताछ में सहयोग के लिए मोहनपुर थाना बुलाया है. इस नोटिस की कॉपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है. इस नोटिस में सांसद निशिकांत दुबे मोहनपुर थाना कांड संख्या 281/23 में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त है. मोहनपुर इलाके का पशु व्यापारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर नामजद प्राथमिकी वर्ष 2023 में दर्ज कराया था.

क्या जवाब दिया है सांसद ने ट्वीट पर झारखंड पुलिस को

देवघर पुलिस के नोटिस पर निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार और झारखंड पुलिस पर आरोप लगाया है. लिखा है कि सरकार व ख़ासकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से करोड़ों गाय संताल परगना के रास्ते बांग्लादेश भेजी जाती है. मैंने लगातार इसका विरोध किया है, लेकिन पहली बार झारखंड सरकार ने मोहनपुर थाने में उल्टा मेरे उपर केस किया. झारखंड हाईकोर्ट ने केस पर रोक लगा दिया है. लोकसभा के विशेषाधिकार समिति में देवघर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांसद के उपर केस नहीं बनता है. मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित और बेइज़्ज़त करने के लिए मोहनपुर थाने वे मुझे 19 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. मैं हेमंत सोरेन जी की तरह भगौड़ा नहीं हूं. इस तिथि को मैं पुलिस के सामने हाज़िर रहूंगा.

ये भी पढ़ें : ईंट भट्ठे पर मजदूर कर रहा था काम, आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर

Exit mobile version