Jamshedpur: साकची स्थित पुराने एमजीएम में आपातकालीन सेवाएं और एम्बुलेंस सुविधा पुनः शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को आम लोगों ने DC ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त और सिविल सर्जन को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अस्पताल को साकची से डिमना स्थानांतरित किए जाने के बाद गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डिमना तक पहुंचने में अधिक समय लगने से मरीजों की स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू डोके ने बताया कि मानगो पुलिया पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, जिससे मरीजों को डिमना पहुंचने में और देर हो जाती है। उन्होंने DC से साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में तत्काल आपातकालीन सेवा और कम से कम एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की अपील की।
Also read:चंद्रशेखर आजाद पहुंचे नेमरा, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को की श्रद्धांजलि अर्पित…
Also read:जमशेदपुर में फटाफट निपटाए जा रहे जमीन से जुड़े लंबित मामले
Also read:झारखंड में अपराध बेलगाम, पुलिस सत्ता की कठपुतली : बाबूलाल मरांडी