Jamshedpur: झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के DC के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मानगो का नया फ्लाईओवर “शहीद खुदीराम बोस फ्लाईओवर” के नाम से जाना जाए और शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए।
समिति ने बताया कि 11 अगस्त को शहीद खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर मानगो नगर निगम को भी इसी विषय पर ज्ञापन दिया गया था। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्लब, राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, प्रबुद्ध नागरिक और भाषाई समूहों से समर्थन लिया जाएगा।
युवा नेता बापन घोष ने कहा कि देश के सबसे कम उम्र के क्रांतिकारी को सम्मान दिलाना हमारा नैतिक दायित्व है। आगामी दिनों में सभी जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा जाएगा ताकि यह मांग केवल कागजों तक सीमित न रह जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शिवनाथ पाल, करुणामय मंडल, असित भट्टाचार्य, जहर रक्षित, पीयूष पाल, रंजीत आईच, नानटू सरकार, प्रदीप प्रामाणिक, बापन घोष और सोमनाथ घोष शामिल थे।
Also read:गिरिडीह में सहायक आचार्य नियुक्ति की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी, DC ने किया निरीक्षण
Also read:JAC की मैट्रिक व इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 23 अगस्त से, लगभग 25 हजार छात्र होंगे शामिल