Johar Live Desk : नवंबर खत्म होते ही देश के कई हिस्सों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। दिसंबर और जनवरी के कड़ाके की ठंड में घर और खुद को गर्म रखना जरूरी हो जाता है। ऐसे में रूम हीटर बेहद उपयोगी साबित होते हैं, क्योंकि ये पूरे कमरे को लंबे समय तक गर्म रख सकते हैं। बाजार में मौजूद विभिन्न मॉडल और फीचर्स के कारण सही रूम हीटर चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है। इसलिए, यहां हम बता रहे हैं कि रूम हीटर कितने प्रकार के होते हैं और खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
रूम हीटर के प्रमुख प्रकार
- कन्वेक्शन या फैन हीटर : ये हीटर भारतीय घरों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इन्हें आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है और ये मध्यम से बड़े कमरों को जल्दी गर्म कर देते हैं। इनकी कीमत भी आमतौर पर बजट में होती है।
- इन्फ्रारेड या रेडिएंट हीटर : छोटे कमरों के लिए यह अच्छा विकल्प है। ये इन्फ्रारेड तकनीक से काम करते हैं और सीधे सामने मौजूद लोगों या वस्तुओं को गर्म करते हैं। इन्हें तुरंत गर्मी देने के लिए जाना जाता है।
- ऑयल फिल्ड हीटर : ये महंगे जरूर होते हैं लेकिन लंबे समय तक कमरे को गर्म रखते हैं। इसमें मौजूद तेल धीरे-धीरे गर्म होता है, इसलिए कमरा भी समान रूप से गर्म होता है। बड़े कमरे या लगातार उपयोग के लिए यह अच्छा विकल्प है।
हीटर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
- ह्यूमिडिटी : कई हीटर कमरे की हवा में मौजूद नमी को कम कर देते हैं, जिससे आंखों में सूखापन, नाक बंद जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें या ऐसा हीटर लें जो ह्यूमिडिटी को संतुलित रखे।
- थर्मोस्टेट कंट्रोल : यह फीचर कमरे का तापमान नियंत्रित करता है। थर्मोस्टेट वाले हीटर ऊर्जा की बचत करते हैं और कमरे को आरामदायक बनाए रखते हैं।
- पोर्टेबिलिटी : अगर आप हीटर को घर के अलग-अलग कमरों में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हल्के और हैंडल वाले मॉडल चुनें। बुजुर्ग लोग भी इन्हें आसानी से इधर-उधर ले जा सकते हैं।
Disclaimer : यह जानकारी शोध और विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी निर्णय से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर है।
Also Read : छापेमारी के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, कई घायल


