Jamtara : गुरूवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि आनंद ने जामताड़ा नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सूर्य मंदिर तालाब, एसडीओ तालाब, राजा बांध, सरकार बांध, सरखेलडीह, सतसाल अजय नदी घाटों सहित अन्य का अधिकारियों संग निरीक्षण कर साफ सफाई एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नगर पंचायत के प्रशासक को सभी छठ घाटों की पर्याप्त साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गहरे पानी के लिए बैरीकेडिंग एवं खतरे का निशान देने, घाटों में पहुंच पथ को दुरुस्त करने, खतरनाक घाटों को चिन्हित कर उसे बैरिकेड करने, घाटों में महिला व्रतियों के लिए कपड़े बदलने हेतु अस्थाई कपड़े का घेराव बनाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने कहा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को अविलंब दुरुस्त करें। उन्होंने घाट पर पर्याप्त रूप से विद्युत व्यवस्था करने स्थानीय छठ पूजा समितियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू, प्रशासक नगर पंचायत जामताड़ा सोमा खंडैत के अलावा नगर पंचायत के कर्मी सहित अन्य मौजूद थे।