Chaibasa : चाईबासा जिले के चक्रधरपुर में झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर “नो योर टूरिस्ट प्लेस” कार्यक्रम के तहत एक साइकल रैली आयोजित की गई। रैली का नेतृत्व उपायुक्त चंदन कुमार ने किया।
साइकिल रैली चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर केरा मंदिर तक पहुँची। इस मौके पर DC ने स्वयं साइकल चलाकर लोगों को एकता और सहभागिता का संदेश दिया।
DC चंदन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में झारखंड लगातार विकास की ओर अग्रसर है और सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी और जिले के नागरिक मौजूद रहे।
Also Read : झारखंड स्थापना दिवस पर लालू की भूमिका को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाना चाहिए : कैलाश यादव
Also Read : “नो योर टूरिस्ट पैलेस” साइकिल रैली: रांची से लतरातु और उलिहातू तक यात्रा
Also Read : PMCH इमरजेंसी वार्ड के गेट पर हंगामा, गार्ड और मरीज के परिजनों में मारपीट
Also Read : हवाई यात्रा के दौरान इन कपड़ों से करें परहेज, वरना हो सकती है परेशानी

