Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति, राजस्व मामलों, जन शिकायत निवारण और लोक सेवाओं की समीक्षा की गई। डीसी भजंत्री ने कहा कि स्थापना दिवस के सफल आयोजन में सभी पदाधिकारियों का समन्वय सराहनीय रहा। उन्होंने सभी को एक दिशा में सोचकर कार्य करने और प्रशासनिक जिम्मेदारियों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। बैठक में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि 21 नवंबर से सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और सभी वरीय पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं।
डीसी भजंत्री के मुख्य निर्देश
- सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं, आई कार्ड पहनें और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें।
- आम जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो।
- समाहरणालय परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- जन शिकायत निवारण को प्राथमिकता दें और सही जानकारी प्रदान करें।
विकास कार्य और योजनाओं की समीक्षा
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), अबुआ आवास, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत सरोवर योजना जैसी योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए।

राजस्व और भूमि संबंधी मामलों में तेजी
डीसी भजंत्री ने लगान, म्यूटेशन, जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएं
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को तेज करने और ओडीएफ स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। जिले के अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं और दवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। डीसी भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, निदेशक डीआरडीए सुदर्शन मुर्मू, परियोजना निदेशक ITDA रांची संजय कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता डॉ. सुदेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार साहू, भूमि सुधार उप समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : सिविल सर्जन ने किया टीकाकरण निरीक्षण, हर बच्चे तक वैक्सीन पहुंचाने का निर्देश

