Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर एक युवक ने मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़कर सनसनी मचा दी। युवक ने हाई टेंशन ओवरहेड तार के नीचे दौड़ना शुरू कर दिया, जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही रेलकर्मियों ने तुरंत ओवरहेड तार की बिजली काट दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सीढ़ी लगाकर युवक को नीचे उतारा।
इस दौरान युवक ने रेलकर्मियों और जवानों के साथ हाथापाई भी की, जिससे उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। जांच में यह भी पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
वहीं, युवक ने स्टेशन पर खड़ी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी आधे घंटे से ज्यादा समय तक रोक रखा था, क्योंकि ओवरहेड तार की बिजली बंद थी। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि युवक नशे में था और नीचे उतरने की कोशिश कर रहे कर्मचारियों को चप्पल से मारने की कोशिश भी कर रहा था। अंततः 25,000 वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आने से युवक को बचाया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस घटना से रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
Also Read : झारखंड में विशेष शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, हाईकोर्ट का आदेश लागू

