Garhwa : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 172वीं बटालियन ने रविवार को पूरे जोश और सम्मान के साथ अपना 87वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समारोह की शुरुआत सुबह 6 बजे ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत साइकिल रैली से हुई, जिसमें अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार ने शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बटालियन मुख्यालय में आयोजित सैनिक सम्मेलन में श्री कुमार ने शहीदों के बलिदान और सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास को याद किया। उन्होंने 21 अक्टूबर 1959 की उस घटना का भी उल्लेख किया जब चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए 10 जवान शहीद हुए थे। इसी दिन को देशभर में “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने सीआरपीएफ की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे जवानों ने पाकिस्तानी ब्रिगेड को रोका, अयोध्या और संसद हमले को नाकाम किया और आतंकियों का सफाया किया।
समारोह के अंत में जवानों के बीच मिष्ठान वितरित किया गया, वॉलीबॉल मैच हुआ और शाम को विशेष ‘बड़ा खाना’ का आयोजन कर स्थापना दिवस का समापन हुआ। यह दिन सीआरपीएफ के शौर्य, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा को याद करने का अवसर बना।
Also Read : UPI पेमेंट पर अब नहीं लगेगा GST, सरकार ने खत्म किया सारा कन्फ्यूजन