Deoghar : कार्तिक माह की पवित्र शुरुआत होते ही बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मान्यता है कि इस महीने भगवान विष्णु स्वयं धरती पर आते हैं, इसलिए यह समय पूजा-पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है।
विशेष पूजा और धार्मिक अनुष्ठान जारी
मंदिर परिसर में कार्तिक माह के अवसर पर विशेष पूजा, हवन और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें मुंडन संस्कार, उपनयन, विवाह और बाबा-पार्वती गठबंधन जैसे परंपरागत कार्य भी शामिल हैं।
सात्विक जीवन अपनाते हैं श्रद्धालु
कार्तिक माह में कई भक्त सात्विक जीवन शैली अपनाते हैं। वे मांसाहार, लहसुन और प्याज से परहेज़ करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से भगवान शिव और विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। सुरक्षा, सफाई और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
Also Read : ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते : हटिया आरपीएफ ने ट्रेन से अकेले सफर कर रहे बच्चे को बचाया