Sahibganj : रांची में कोविड-19 का नया मरीज मिलने के बाद साहिबगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. वेयरहाउस के निचले तल में 10 बेड का कोविड-19 वार्ड बनाया गया है, जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
प्रभारी डीएस ने किया कोविड वार्ड का निरीक्षण
प्रभारी DS डॉ. मुकेश कुमार ने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया और ऑक्सीजन प्लांट तथा दवा के स्टॉक की स्थिति जानी. स्टोर कीपर प्रवीण कुमार से जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि विभाग के पास पीपीई किट, एन 90 मास्क, टीएल, दस्ताने और सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 100 पीस, डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर 75 पीस और बी टाइप 40 पीस भरे हुए हैं. इसके साथ ही 100 एलपीएम क्षमता का छोटा ऑक्सीजन प्लांट भी चालू है, जो मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है.
500 एलपीएम क्षमता वाला पीएसए प्लांट चार साल से खराब
कोविड काल में सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट में से साहिबगंज सदर और अनुमंडल अस्पताल में स्थापित 500 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट पिछले चार साल से खराब पड़ा है. यह प्लांट 6 अक्टूबर 2021 को पीएम केयर फंड के तहत ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था, लेकिन छह माह चलने के बाद इसमें गड़बड़ी आ गई. तकनीकी जानकारों का कहना है कि यदि इसे सही तरीके से सर्विस और रिपेयरिंग कराई जाए तो यह प्लांट पुनः चालू किया जा सकता है.
हालांकि, छोटा 100 एलपीएम क्षमता वाला प्लांट दो माह तक खराब रहने के बाद तकनीकी टीम ने दुरुस्त कर दिया है और अब पाइपलाइन के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है.
प्रभारी डीएस ने कहा कि…
प्रभारी डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. वेयरहाउस में बनाए गए 10 बेड के कोविड वार्ड में संदेहित मरीजों का इलाज किया जा सकता है. दवा और ऑक्सीजन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. 500 एलपीएम क्षमता वाला पीएसए प्लांट खराब है, जिसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को दी जाएगी ताकि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके.
Also Read : डंपर और ऑटो की टक्कर में एक की मौ’त, कई जख्मी