जज उत्तम आनंद केस में कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

धनबाद: उत्तम आनंद मौत मामले में आज (28 जुलाई) फैसला आ सकता है. आज ही दिवंगत जज की पुण्यतिथि भी है. ऐसे में अदालत क्या फैसला सुनाएगी इस पर धनबाद समेत पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है.

बता दें कि आज ही के दिन 28 जुलाई 2021 को सुबह न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर हुई थी. बाद में जज की मौत हो गई थी, धनबाद के सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने इस मामले का स्पीडी ट्रायल किया.

पांच महीने में 58 गवाहों का बयान दर्ज किया गया. अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के बाद 28 जुलाई 2022 की तारीख जजमेंट के लिए निर्धारित कर दी.

सुनवाई के दौरान सीबीआई की क्राइम ब्रांच के स्पेशल पीपी अमित जिंदल ने आरोप पत्र के कुल 169 गवाहों में से 58 गवाहों का बयान दर्ज कराया था.

सीबीआई ने दावा किया है कि आरोपित लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा ने जानबूझकर जज साहब को टक्कर मारी जिनसे उनकी मौत हुई.

Exit mobile version