झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से 225 करोड़ रुपये नगद मिली, नोटों की गिनती जारी

रांचीः झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर पर आईटी की छापामारी में मिली बेहिसाब नगद को लेकर आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. चाहे वो आमजन हो या फिर राजनीतिक दल. कल शुक्रवार को भी छापामारी जारी रहा साथ ही नोटों की गिनती भी होती रही. नोटों की गिनती आज भी जारी है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ की जा रही तलाशी के दौरान अब तक लगभग 225 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की गई है. आयकर विभाग की टीम ने बंटी साहू के घर से मनी बैग के लगभग 19 पैकेट जब्त किए, जिन्हें उस क्षेत्र के शराब कारखानों के रखरखाव के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया था.

तीन दर्जन गिनती मशीनें नोटों की गिनती कर रही हैं

आयकर विभाग द्वारा तीन दर्जन गिनती मशीनें नोटों की गिनती कर रही हैं. सूत्रों ने बताया कि चूंकि मशीनें सीमित क्षमता की हैं, इसलिए गिनती धीमी गति से चल रही है. बताया जा रहा है कि अलमारियों में छिपाई गई 200 करोड़ रुपये की नकदी ओडिशा के बोलांगीर जिले में डिस्टिलरी समूह के परिसर से बरामद की गई, जबकि शेष राशि ओडिशा के संबलपुर और सुंदरगढ़, झारखंड के बोकारो और रांची तथा कोलकाता जैसे अन्य जगहों से बरामद की गई. बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती में दो से तीन दिन और लगेंगे.

धीरज साहू ने बतायी थी घोषित संपत्ति 

सांसद धीरज साहू ने वर्ष 2018 में राज्यसभा चुनाव के दौरान धीरज प्रसाद साहू ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया था, उसमें अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपये बताई थी. उन्होंने खुद पर 2.36 करोड़ रुपये का कर्ज भी घोषित किया था. जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के इनकम टैक्स रिटर्न  में उन्होंने अपनी आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक बतायी थी.

 

Exit mobile version