Giridih : जिले में सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8 के लिए गणित एवं विज्ञान विषय) की नियुक्ति को लेकर चल रही जिला स्तरीय काउंसलिंग प्रक्रिया का मंगलवार को DC रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया। यह प्रक्रिया समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय, डीआरडीए सभागार में चल रही है।
निरीक्षण के दौरान DC ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि विज्ञापन में दिए गए सभी नियमों और मानदंडों का पूरी तरह पालन किया जाए। उन्होंने हेल्प डेस्क की व्यवस्था का भी जायजा लिया और अभ्यर्थियों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
दस्तावेजों का गहन सत्यापन
काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों से सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियां ली जा रही हैं। ये दस्तावेज क्रमवार दो फोल्डरों में जमा किए जा रहे हैं, जिन पर अभ्यर्थी का नाम, अनुक्रमांक, विषय, पिता का नाम और श्रेणी साफ-साफ लिखा होना जरूरी है।
अगर किसी दस्तावेज में कमी पाई जाती है, तो मौके पर सुधार का अवसर दिया जा रहा है, लेकिन अंतिम निर्णय प्रशासनिक मानकों के अनुसार ही होगा।
जल्द दी जाएगी नियुक्ति
सत्यापन पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें सरकारी विद्यालयों में नियुक्त किया जाएगा।
Also Read : छोटी बहन के सामने बड़ी बहन को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा