Jamtara : समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में सिद्धो कान्हो कृषि एवं वनोपज, जिला सहकारी संघ लिमिटेड जामताड़ा के सौजन्य से एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें जिले के सभी लैंपसों के प्रतिनिधिगण के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे। आयोजित कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह,परियोजना प्रबंधक सिद्धकोफेड रांची रंजीत गुप्ता के अलावा अन्य के द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि एवं वनोपज क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु कृषक उत्पादन संगठन (एफ़पीओ) की भूमिका पर अपने विचार को व्यक्त करते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ के समान हैं। एमपीसीएस के सशक्त होने से किसानों को उत्पादन से लेकर विपणन तक सहयोग मिलेगा और आजीविका के नए अवसर खुलेंगे। इस दौरान उन्होंने समितियों को तकनीकी नवाचार अपनाने, डिजिटल प्लेटफॉर्म और आधुनिक प्रबंधन प्रणाली से पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया, साथ ही, जलवायु-स्मार्ट खेती, ऑर्गेनिक उत्पाद और मूल्य संवर्धन पर बल दिया। उन्होंने सभी लैंपस को सहकारी संघ की सदस्यता लेने के लिए जोर दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी लैंपसों को सिद्धकोफेड से जुड़ने सदस्यता लेना का अपील किया। कार्यशाला में वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने भी सिद्धकोफेड के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि संबंधित एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा सहकारी संघ से जुड़े बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा 4 किसानों के बीच रबी फसल हेतु गेहूं बीज का वितरण के अलावा, लैंपस के सहकारी संघ में सदस्यता हेतु प्रमाण पत्र के अलावा 4 लैंपसो के बीच खाद लाइसेंस का वितरण किया।
