नवाज शरीफ की करीबी मरियम का विवादित बयान, कहा- इमरान खान का सिर कलम कर देना चाहिए था

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हाल ही में चुनाव हुए जिसके चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. इमरान खान की पार्टी के नेता लगातार नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को निशाने पर ले रहे हैं तो दूसरी ओर से भी बयानबाजी जारी है. नवाज शरीफ की करीबी मरियम औरंगजेब ने तो इमरान खान को फितना (समाज मे बुराई फैलाने वाला) कहते हुए उनकी हत्या तक को जायज ठहराने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि अगर दस साल पहले ही इस बुराई को जड़ से खत्म कर दिया जाता तो शायद ठीक होता.

पाकिस्तान की पूर्व सूचना मंत्री और पीएमएलएन की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने अपनी एक प्रेस वार्ता में इमरान खान की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर कहा, 2013-14 में जब चीन के सदर आए थे तो इस फितने (इमरान खान) ने रेडियो पाकिस्तान पर हमला किया था. सड़कों को खोदा और सुप्रीम कोर्ट को बंद किया. इसने दहशतगर्दी को मुल्क में जिंदा किया. इसने 2018 में लोगों की वोटों की चोरी की, इसने आईएमएफ को खत लिखकर कहा कि मैंने इस देश को डिफॉल्ट कर दिया है, यहां कोई मदद मत देना. देश को लूटने खसोटने वाले इस फितने को 10 साल पहले ही खत्म कर देना चाहिए था. इस गिरोह का सिर कलम कर देना चाहिए था.

Exit mobile version