Ranchi : कांग्रेस ने पूरे देश में प्रवक्ताओं के चयन के लिए नेशनल मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसकी तैयारी अब झारखंड में भी शुरू होने जा रही है। रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि इस पहल के तहत प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर नए और योग्य प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए झारखंड को सात जोन में बांटा गया है।
प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुंजनी, लालकिशोर नाथ शाहदेव, सोनाल शांति, कमल ठाकुर और गजेंद्र सिंह मौजूद थे।
कमलेश ने कहा कि चयन में उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें कांग्रेस के मूल्यों के प्रति निष्ठा, राजनीतिक जागरूकता, वैचारिक स्पष्टता, मजबूत संचार कौशल और संविधान व इतिहास की समझ हो। यह पूरी प्रक्रिया संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पूरी की जाएगी।

पूर्वी भारत के प्रभारी और एआईसीसी प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि यह कार्यक्रम उन प्रतिभाशाली लोगों को मंच देगा जिनमें संविधान, प्रस्तावना और भारतीय राजनीति की गहरी समझ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी चाहती है कि नए लोग संगठन में सीधे संवाद के माध्यम से आएं, न कि किसी नेता की सिफारिश से। इस प्रक्रिया में एनजीओ, मीडिया और सिविल सोसायटी से जुड़े प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।
उन्होंने केंद्र सरकार पर सरकारी तंत्र और सोशल मीडिया को नियंत्रित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है और चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल बेहद गंभीर हैं।
Also Read : पलामू में कम भीड़ देखकर SP ने खुद किया रक्तदान, फिर बढ़ी लोगों की भागीदारी
Also Read : बिहार चुनाव में हार के बाद पहली बार सामने आएंगे तेजस्वी, RJD की कल होगी बैठक

