Ranchi : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोयंबटूर से धनबाद तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे बोकारो पहुंचेगी और 11:50 बजे रवाना होगी।
वापसी में धनबाद से कोयंबटूर
वापसी में धनबाद से कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को सुबह 5:55 बजे बोकारो पहुंचेगी और 6:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, बरौनी-पोदनूर स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को और पोदनूर-बरौनी स्पेशल हर शनिवार को बोकारो में रुकेगी। यह व्यवस्था 6 सितंबर से 29 नवंबर और 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक पूजा स्पेशल के रूप में लागू रहेगी।
नई दिल्ली-हावड़ा पूजा स्पेशल
रेलवे ने 20 सितंबर से 20 दिसंबर तक नई दिल्ली और हावड़ा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर 04452 (नई दिल्ली-हावड़ा) हर दिन शाम 6:15 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04451 (हावड़ा-नई दिल्ली) 21 सितंबर से 20 दिसंबर तक रात 11:50 बजे हावड़ा से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी, डीडीयू, गया, कोडरमा, धनबाद और आसनसोल के रास्ते चलेगी।
पितृ पक्ष मेला : पुनपुन घाट पर ठहराव
पितृ पक्ष मेले के लिए 6 से 21 सितंबर तक रांची रेल मंडल की कई ट्रेनों का पुनपुन घाट हाल्ट स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव होगा। इनमें इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, और चर्लपल्ली-पटना स्टेशन (रांची होकर) शामिल हैं।
Also Read : पाकुड़ में धूमधाम से मनाई गई ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, फूल बरसाकर हुआ जुलूस का स्वागत