Bokaro (Manoj Sharma): बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में कोयले की अवैध तस्करी का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही पिकअप वैन और ट्रकों के जरिए कोयला चोरी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह काम रात 9:30 बजे से शुरू होता है और पूरी रात चलता है।
जानकारी के अनुसार, हर पिकअप वैन से हर महीने ₹50,000 की अवैध वसूली होती है। यह कोयला पेंक-नारायणपुर की ‘जगदंबा कोल फैक्ट्री’ और नावाडीह की ‘रूबी कोल फैक्ट्री’ में भेजा जाता है। इस अवैध धंधे को कई गैंग मिलकर चला रहे हैं। धनबाद के झरिया से बंटी-पिंकू की जोड़ी रामा हरिया की फैक्ट्री का संचालन कर रही है, जबकि रांची से तिवारी-विकास की जोड़ी नावाडीह इलाके में सक्रिय है।
पेटरवार के खेतको क्षेत्र में कोयले का एक बड़ा अवैध बाजार बन चुका है। यहां से कोयला ट्रकों के जरिए भेजा जाता है। इस समय रिंकू नामक कारोबारी खेतको इलाके में इस गोरखधंधे को चला रहा है। इन गतिविधियों को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि बिना पुलिस की मिलीभगत के इतने बड़े स्तर पर यह अवैध कारोबार नहीं चल सकता।
इस अवैध कारोबार से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। कई कोल फैक्ट्रियां पर्यावरण के मानकों का पालन नहीं कर रही हैं और रिहायशी इलाकों में ही चल रही हैं।
Also Read : iPhone 17 अब पूरी तरह भारत में होगा तैयार, अमेरिका में भी बिकेगा ‘Made in India’ फोन
Also Read : गूगल डॉक्स में नया AI फीचर : अब सुनें अपने दस्तावेज, पढ़ने की जरूरत नहीं!