Dhanbad : भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के कोल सचिव विक्रम देव दत्त शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का उद्घाटन किया।
कोल सचिव ने टाउनशिप में पुलिस स्टेशन और JRDA ऑफिस का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कई बेरोजगार युवाओं को ई-रिक्शा वितरित कर रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान कोल सचिव ने विस्थापित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेलगड़िया को मॉडल टाउनशिप बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टाउनशिप में हर परिवार को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं।
धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन और बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि अब तक टाउनशिप में रहने वाले विस्थापित परिवार लीज पर रहते थे, लेकिन अब उन्हें मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा। साथ ही, टाउनशिप में अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है।
कोल सचिव ने कहा कि आने वाले समय में बेलगड़िया को विश्वस्तरीय टाउनशिप के रूप में विकसित किया जाएगा।


