लोकसभा चुनाव को लेकर SDO ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए कई निर्देश

बोकारो : जिले के बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट मुख्यालय में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय मे बेरमो अनुमडल के सभी बीडीओ, सीओ एवं क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी सहित इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ के लोकसभा चुनाव एवं आगामी  त्योहार होली और रमजान को लेकर बैठक की. बैठक मे उन्होंने सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई भी अनहोनी घटना न घटे.

अपने-अपने क्षेत्र का सही तरीके से पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ नगर भ्रमण कर असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखें. किसी तरह की कोई घटना न घटे, इसका पूरी ध्यान रखें. जहां-जहां मजिस्ट्रेट  नियुक्त हैं, वे सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण रूप से करें. इंटर स्टेट व इंटर जिले के साथ सभी अपने बॉर्डर एरिया में सघन वाहन जाँच चलायें. सभी वाहनों के कागजात व लाइसेंस सहित गाड़ी के डिक्की सहित अन्य चीजों की भी जांच चुनाव को देखते हुऐ सही तरीके से करें.

Exit mobile version