
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित आवासीय कार्यालय में अहम बैठक की। इसमें जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू और झामुमो जिला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि उपचुनाव के लिए पार्टी सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं और उपचुनाव में पूरी ताकत लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटशिला सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।
Also read:रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी : CM हेमंत सोरेन
Also read:कपाली में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद…
Also read:जेसीआई एक्सपो : ग्राहकों की भीड़ देख स्टॉल धारकों के चेहरों पर दिखी खुशी, जमकर हो रही खरीदारी
Also read:सिर्फ ₹1 में फसल सुरक्षा योजना, 30 सितंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन…
Also read:जमशेदपुर में चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार…
Also read:झारखंड-बिहार के अपराधी ने डकैती की थी ज्वेलर्स दुकान में, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे