Johar Live Desk : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री धाम और मुखवा गांव के पास धराली गांव में बादल फटने से एक नाला उफान पर आ गया। नाले का पानी और मलबा तेजी से नीचे बहता हुआ गांव में घुस गया, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, नाले के साथ भारी मलबा भी आया है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग गयब है।घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
धराली गांव, गंगोत्री धाम और गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा के नजदीक है, जिससे यह इलाका धार्मिक रूप से भी अहम माना जाता है। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उत्तरकाशी में फटा बादल, मची तबाही#uttarkashicloudburst #UttarakhandNews #cloudburst #Uttarakhand #uttarkashi pic.twitter.com/fPpnOYd96P
— Johar Live (@joharliveonweb) August 5, 2025
Also Read : विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थगित, मोरहाबादी मैदान से हटाए जा रहे टेंट
Also Read : प्रबल भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी