Bokaro (Manoj Sharma) : बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सियालजोरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन उस समय उग्र हो गया, जब आंदोलनकारियों ने सियालजोरी थानेदार मनीष कुमार पर हमला कर दिया। घटना वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड कंपनी के समीप स्थित अलकुशा मोड़ की है, जहां ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था।
सूचना मिलते ही थानेदार मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे सड़क जाम न करें और प्रशासन कंपनी प्रबंधन से वार्ता कराएगा। लेकिन बातचीत के दौरान स्थिति बिगड़ गई और आक्रोशित भीड़ ने थानेदार पर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया।
घटना के बाद भी अलकुशा मोड़ पर आंदोलन जारी रहा। गंभीर रूप से घायल थानेदार मनीष कुमार को इलाज के लिए बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-04 स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था और औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read : नगर कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की रेड, आय से 79% अधिक संपत्ति का आरोप