Jamshedpur: टाटानगर रेलवे के सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और समर्पण के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह 10 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के रेल भवन में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष संतोष कुमार दक्षिण पूर्व रेलवे से राष्ट्रीय पदक और प्रशंसा पत्र के लिए चयनित होने वाले एकमात्र सदस्य हैं। उनका चयन नागरिक सुरक्षा कार्यों, टीम भावना को बढ़ावा देने और मॉक ड्रिल व अभ्यासों के माध्यम से दक्षता बढ़ाने के लिए किया गया। उनके नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने न केवल तकनीकी दक्षता हासिल की, बल्कि संगठनात्मक एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत की।
रेलवे के कार्यों के अलावा, संतोष कुमार झारखंड सरकार के वोटर जागरूकता अभियानों, चुनाव प्रक्रिया और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में भी सक्रिय रूप से सहयोग करते रहे हैं। उन्होंने शहरी और ग्रामीण सामुदायिक केंद्रों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देकर सरकारी कार्यों को सरल बनाने में योगदान दिया।
उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 62वें सिविल डिफेंस स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। उनके कार्यों ने रेलवे और राष्ट्रीय स्तर पर नागरिक सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है।
संतोष कुमार को पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (69वां रेलवे सप्ताह, 2024), पीसीएसओ अवार्ड 2022, सीनियर एसडीजीएम अवार्ड 2018, डीआरएम अवार्ड तीन बार (2002, 2005, 2007) और सीनियर डीईई अवार्ड दो बार (2010, 2017) शामिल हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय और एनडीआरएफ अकादमी से डिजास्टर मैनेजमेंट, वर्टिकल रोप रेस्क्यू और ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (TOT) कोर्स किए हैं। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारी शिक्षा बोर्ड, भारत सरकार से पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण भी लिया।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने स्कूल, कॉलेज, स्टेशन, बाजार और पेट्रोल पंप सहित विभिन्न स्थानों पर लगभग 18,000 नागरिकों को प्रशिक्षित किया और पायलट ट्रेनिंग सेंटर में करीब 10,000 लोको पायलटों को मॉक ड्रिल के माध्यम से तैयार किया।
गार्डन रीच स्थित महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर चक्रधरपुर मंडल तक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संतोष कुमार को बधाई दी। उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं नागरिक सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता सहित सभी ने इस सम्मान को रेलवे के लिए गर्व का पल बताया।