Ranchi : झारखंड में सहारा समूह से जुड़े करीब 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में CID ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सहारा प्रमुख स्वर्गीय सुब्रत राय के दोनों बेटे सीमांतो राय और सुशांतो राय, पत्नी स्वप्ना राय और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
सीआईडी के मुताबिक, सीमांतो और सुशांतो राय इस समय मैसिडोनिया में हैं और वहीं की नागरिकता ले चुके हैं। दोनों को फरार घोषित किया गया है। अब सीआईडी ने उनके प्रत्यर्पण (extradition) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत और मैसिडोनिया के बीच फिलहाल प्रत्यर्पण संधि नहीं है, लेकिन दोनों को वापस लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा रही है। विदेश में रह रहे आरोपियों के खिलाफ पूरा डोज़ियर तैयार कर सीबीआई को भेजा जाएगा।

इससे पहले सीआईडी की टीम ने लखनऊ में ओपी श्रीवास्तव और देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, लेकिन वे नहीं मिले।
यह मामला 30 नवंबर 2024 को सीआईडी थाने में दर्ज किया गया था। इसमें सुब्रत राय (अब दिवंगत), उनकी पत्नी स्वप्ना राय, बेटे सीमांतो और सुशांतो राय, भाई जयब्रत राय समेत कई अन्य को आरोपी बनाया गया है।

