Ranchi : इप्सोवा के 25वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित दीवाली मेला ने राजधानी में उत्साह और उमंग का माहौल बना दिया. इस अवसर पर पारंपरिक संस्कृति, बच्चों की प्रतिभा और संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला. मेले की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों के प्रतियोगिता से हुई, जिसमें डीपीएस, केयराली, लोरेटो, सेंट जेवियर्स, जेवीएम और डीएवी हेहल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा से सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ ही झारखंड हाईकोर्ट के कई जजों ने भी हिस्सा लिया. सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राजस्थानी और काबेलिया लोक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रंग-बिरंगे परिधानों, पारंपरिक संगीत और नृत्य की लय ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया. मेले में लाइव पॉटरी मेकिंग, सोहराय पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग भी हुआ. वहीं, पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्टॉल्स में हथियार, गोला-बारूद और लैंड माइन वाहन प्रदर्शित किए गए, जिसका हर किसी ने आनंद किया. इस दौरान परेड ग्राउंड में एयरो मॉडलिंग-यानि छोटे विमान बनाने और उड़ाने की कला और आर्चरी का आनंद भी छोटे बच्चों ने लिया.
शाम को मेला तब अपने चरम पर पहुंचा जब प्रसिद्ध गायक विशाल जैन के संगीत समारोह ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके मनमोहक गीतों और शानदार प्रस्तुति से पूरा परिसर गूंज रहा था. इस कार्यक्रम में इप्सोवा की अध्यक्ष शिखा गुप्ता, सचिव नेहा सागर और कोषाध्यक्ष प्रिया दुबे के साथ ही सदस्य चीनू कुमार, पूजा झा, प्रीति होमकर, प्रीति रमेश और प्रिया रंजन समेत उपस्थित थी.

इप्सोवा का यह दीवाली मेला न केवल मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि बच्चों की प्रतिभा, कला और भारतीय संस्कृति को मंच देने का एक सार्थक प्रयास साबित हुआ.
Also Read : SSP ने तीन पुलिसकर्मी को किया निलंबित, बालू ट्रक से अवैध वसूली करते वायरल हुआ था वीडियो