Koderma : कोडरमा जिले के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 226 में खराब खिचड़ी और सड़े अंडे खाने से कई बच्चे बीमार हो गए। घटना के बाद बुधवार को गुस्साए ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेविका मंजू देवी ने दो दिन पुरानी खिचड़ी और एक महीने पहले लाए गए खराब अंडे बच्चों को परोसे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई।
घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी BDO मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पुष्टि हुई कि बच्चों को खराब खाना दिया गया था और केंद्र में रखे अंडे पूरी तरह सड़े हुए थे। मंगलवार को जब बच्चे आंगनबाड़ी से लौटे, तो शाम होते-होते उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। बीमार बच्चों में मो. अरहान, मो. अरमान, सिद्दत परवीन, अनवर अंसारी और सकीला परवीन शामिल हैं। परिजनों के अनुसार इलाज के बाद सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं।
सेविका मंजू देवी ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया और कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। केंद्र में 33 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन बुधवार को एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। उपस्थिति पंजी की मांग पर सेविका ने बताया कि रजिस्टर घर में रह गया है।
Also Read : CM हेमंत संग MLA कल्पना ने दी दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि
Also Read : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 22 मई को, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Also Read : बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक और सक्षम बनाने के लिए DC ने उठाया ये कदम
Also Read : आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
Also Read : CM हेमंत संग MLA कल्पना ने दी दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि
Also Read : सनकी युवक ने दुकानदार पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार
Also Read : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौ’त
Also Read : कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर का शानदार एंट्री, पिंक आउटफिट में बिखेरा जलवा