Jamshedpur: जमशेदपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और यह खासकर बच्चों के लिए खतरे का सबब बनता जा रहा है। गुरुवार को आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-12 में खेल रही लगभग 6 वर्षीय बच्ची तस्बीह पर अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ता तेजी से बच्ची पर झपटा और बार-बार उसके चेहरे पर हमला करता रहा।
मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया, लेकिन तब तक उसका चेहरा खून से लथपथ हो चुका था। परिजनों ने तुरंत उसे नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहाँ उसके गाल पर 12 टांके लगाए गए। डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति को खतरे से बाहर बताया, लेकिन कहा कि पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों के मामलों की लगातार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम से तुरंत कार्रवाई करने और आवारा कुत्तों को पकड़ने के साथ रोकथाम के उपाय करने की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इससे भी गंभीर हादसा हो सकता है।
