Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से मंत्री की स्थिति और इलाज की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन को अस्पताल में सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं और उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में कहा, “झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रहे आदरणीय रामदास दा ने हमेशा संघर्षों का सामना किया है और उन्हें कभी हार नहीं मिली। इस बार भी वह विजयी होंगे। मरांग बुरु अपने इस लाल को शक्ति और साहस दे।”
इस मौके पर मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन भी उपस्थित थे, जिन्होंने अस्पताल में पिता के इलाज से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। राज्य सरकार और उनके समर्थकों की ओर से भी शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
Also read:जमशेदपुर में पार्किंग विवाद में डिलीवरी बॉय की पिटाई, पुलिस ने कार्रवाई से किया इनकार