Pakur : छठ महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय की परंपरा के साथ जिले के गांवों और मोहल्लों में कद्दू-भात बनाने की धूम मची रही। श्रद्धालु महिलाओं ने कंचन जल से स्नान कर शुद्धता के साथ रसोई में प्रवेश किया और व्रत की शुरुआत की।
सुबह से ही घर-आंगन की सफाई के बाद महिलाएं रसोई में जुटीं। कद्दू की सब्जी, चने की दाल और अरवा चावल का भात लोहे के तवे पर शुद्ध देशी घी और सेंधा नमक डालकर पकाया गया। कई परिवारों ने सामूहिक रूप से प्रसाद तैयार किया और पड़ोसियों में बांटा।

व्रतधारियों ने यह सादा भोजन ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला उपवास की तैयारी पूरी की। कद्दू-भात की सुगंध और छठ गीतों की स्वर लहरियों ने पूरे क्षेत्र को आस्था और उत्साह से भर दिया।

Also Read : छठ महापर्व के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू की दस्तक, पहला मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
Also Read : कोडरमा में 11 साल के बच्चे का पानी भरे गड्ढे से मिला श’व, कान-आंख से बह रहा था खू’न
Also Read : PM मोदी ने शेयर किया शारदा सिन्हा का छठ गीत, दी शुभकामनाएं
Also Read : छठ पूजा पर फलों में खतरनाक रसायन का खुलेआम इस्तेमाल कर रहे फल विक्रेता, प्रशासन मौन
Also Read : छठ पूजा के लिए गंगा घाट से लेकर पटना जू तक तैयार, किए गए विशेष इंतजाम

