Ranchi : पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सरयू राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप गठित कर दिया हैं। अब इस मामले में 12 अगस्त से गवाही की प्रक्रिया शुरू होगी। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।
क्या है मामला
यह मामला डोरंडा थाना कांड संख्या 105/22 से जुड़ा है, जो 2 मई 2022 को स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा द्वारा दर्ज कराया गया था। सरयू राय पर आरोप है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के गोपनीय दस्तावेज चुराकर उसे सार्वजनिक किया।
कोरोना प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का आरोप
दरअसल, मई 2022 में सरयू राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग की समिति ने 94 पात्र कर्मियों की सूची बनाई थी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के कोषांग से 60 अतिरिक्त नाम भेजे गए, जिनमें तत्कालीन मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम सबसे ऊपर था।
सरयू राय ने यह भी आरोप लगाया था कि कोरोना प्रोत्साहन मद से 103 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई है। अब इस मामले में कोर्ट की प्रक्रिया तेज हो गई है और सरयू राय के खिलाफ मुकदमा चलेगा।
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद
Also Read : लुगुबुरु पहाड़ से भागा था इनामी नक्सली कुंवर मांझी, सुरक्षाबलों ने आज मार गिराया
Also Read : बिहार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 19,838 पदों के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
Also Read : शेयर बाजार सपाट खुला, सेंसेक्स में हल्की गिरावट, निफ्टी स्थिर
Also Read : बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी ढ़ेर व 1 कोबरा जवान शहीद
Also Read : बोकारो में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर व कोबरा का एक जवान घायल
Also Read : पटना हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची 173 यात्रियों की जान
Also Read : रांची समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी