Ramgarh: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास रामगढ़, नेमरा स्थित पहुंचकर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद आजाद ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर इस मुश्किल समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना की।
सांसद ने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान झारखंड की राजनीति और आदिवासी समुदाय के उत्थान में कभी न भूलने वाला रहेगा। उनके निधन से झारखंड और देश ने एक महान नेता को खो दिया है।
Also read:जमशेदपुर में फटाफट निपटाए जा रहे जमीन से जुड़े लंबित मामले
Also read:झारखंड में अपराध बेलगाम, पुलिस सत्ता की कठपुतली : बाबूलाल मरांडी
Also read:टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले
Also read:झारखंड आंदोलन के नायक निर्मल महतो को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि…