Chaibasa : चक्रधरपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 गोवंशीय पशुओं को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जब पुलिस को खबर मिली कि कुछ तस्कर मवेशियों को चोरी-छिपे दूसरे इलाके में ले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसनतालिया के पास नाकेबंदी की। जैसे ही तस्कर वहां पहुंचे और पुलिस को देखा, वे मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से सभी 11 गोवंशीय पशुओं को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही, पुलिस पशुओं के मालिक और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है। जांच के दौरान एक तस्कर का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द होने की संभावना बताई जा रही है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि पशु तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी बरामद पशुओं को आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत चाकुलिया भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य ऐसे अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाना है ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Also Read : रांची में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति का उत्सव

