Saraikela: देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलवार सुबह उस वक्त दुखद घटना में बदल गई, जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग-32 पर एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसा चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पितकी गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह करीब 5 बजे ओडिशा से देवघर की ओर जा रही एक कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे संजय मिहिर (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वह ओडिशा के बरगढ़ जिले के बरबली थाना क्षेत्र के निवासी थे।
हादसे में कार सवार अन्य तीन श्रद्धालु संजीव साहू (38), रोहित मिहिर (45) और राजीव महाकुड़ (44) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। रोहित मिहिर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना पाकर नीमडीह और चांडिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे के बाद यातायात को नियंत्रित करने में सहयोग किया।
यह हादसा सावन के महीने में श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान लापरवाह वाहन चालकों और ट्रैफिक व्यवस्था की कमजोरियों की ओर इशारा करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और खासतौर पर रात और तड़के सफर करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें।