Palamu: पलामू जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई। हैदरनगर के पंसा गांव निवासी 35 वर्षीय कार चालक विनय कुमार चंद्रवंशी को तीन अज्ञात बदमाशों ने रेहला के बी मोड़ से अगवा कर लिया। आरोपी उसे पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह ले गए, जहां मोबाइल और नकदी लूटने के बाद उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। ये घटना बीती देर रात की है।
गंभीर रूप से घायल विनय को कार में ही बंद कर बदमाश फरार हो गए। पूरी रात वह वहीं पड़ा रहा। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने कार को संदिग्ध हालत में देखकर उसकी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।
किशनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी है।
Also read: CM हेमंत सोरेन पहुंचे पटना, वोटर अधिकार यात्रा में हुए शामिल… देखें वीडियो