Johar Live Desk : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास उस समय हुआ जब टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक आमने-सामने टकरा गए। पुलिस के मुताबिक, ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और बस से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में भरी बजरी बस पर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और चालक की पहचान कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों में 10 महिलाएं, 8 पुरुष और एक तीन महीने का बच्चा शामिल हैं। बस में कुल लगभग 72 यात्री सवार थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की। पुलिस और प्रशासन सभी घायलों का इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं और मामले की जांच में जुटे हैं।

#WATCH | Rangareddy, Telangana | Around 20 people died and 20 injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately reach the spot and take… pic.twitter.com/0H3TnGuZtM
— ANI (@ANI) November 3, 2025
इस हादसे ने तेलंगाना में सड़क सुरक्षा की गंभीर चिंता को फिर से सामने ला दिया है।
Also Read : गिरिडीह से रांची जा रही बस का अचानक टूटा शीशा, फिर…

