23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, स्पीकर ने की निर्बाध सदन चलाने की अपील

रांची : 23 फरवरी से शुरू होने वाले पंचम झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हुई. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, कमलेश सिंह एनसीपी, प्रदीप यादव, सरयू राय, विनोद सिंह, लम्बोदर महतो, सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि परिपाटी के अनुसार सत्र से पहले संबंधित सभी लोगों के साथ बैठक की जाती है. इस बैठक में विधानसभा सत्र सुचारू रूप से किस प्रकार निर्बाध रूप से चले इस पर विशेष चर्चा और विचार विमर्श किया गया. सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों के द्वारा भी जो बात रखी जाती है उसे लेकर सरकार मंथन करती है ताकि जनहित में किस प्रकार से कार्य हो सके.

सदन में आवाज उठाएगा विपक्ष

वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सत्र के दौरान मौजूदा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार चाहे वह युवाओं को लेकर हो या फिर अन्य भ्रष्टाचार के मामले इस पर विपक्ष पुरजोर तरीके से सदन में आवाज उठाएगा. वहीं निर्दलीय विधायक ने कहा कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत जल्द ही आचार संहिता लग सकती है. सरकार लेखा अनुदान लेकर खर्च करने का अधिकार ले ले एवं बजट सत्र के दौरान सभी विभागों के विषय में चर्चा होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: 7 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भानु प्रताप

Exit mobile version