Gumla: गुमला में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए घाघरा थाना क्षेत्र से 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में पुनीत आशीसन टोप्पो (26 वर्ष), जगदीश उरांव उर्फ मन्नू (28 वर्ष) और विनय कुमार (33 वर्ष) शामिल हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर गुमला एसपी के निर्देश में बनी विशेष टीम ने देवाकी बाबाधाम के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान केटीएम और रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर देवाकी गांव मोड़ के पास उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और यह पता लगाने में जुटी है कि वे कब से तस्करी कर रहे थे और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Also read:खाने के बाद हुआ विवाद, अपहरण कर युवक के साथ की मारपीट…
Also read:चतरा में धराये दो ब्राउन शुगर तस्कर, 286 ग्राम BS जब्त