गिरिडीह: गावां प्रखंड में नीमाडीह पंचायत के बघजंत में मधुमक्खियों के काटने से दो बच्चों की मौत हो गई है. दोनों सगे भाई थे. वहीं इस घटना में बच्चों को बचाने पहुंचे चार अन्य लोग भी मधुमक्खियों के काटने से जख्मी हो गए. घटना मंगलवार देर शाम की है, बुधवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी दोनों ने दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम बघजंत के रहने वाले नारायण भूला के दो बेटे पास के ही देवानी जंगल में बकरी चराने गए थे. इसी दौरान दोनों सगे भाई 12 वर्षीय उत्तम भूला और 10 वर्षीय गौतम भूला पत्ते तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गए. यहां मधुमक्खियों का छत्ता था, इस दौरान मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के काटने से बच्चे दर्द से कराह उठे.
उनका शोर सुनकर बच्चों की बुआ मलवा देवी, फूफा अर्जुन भूला और फुफेरी बहन सोनी कुमारी और करिश्मा कुमारी भी पहुंच गईं. उन्होंने बच्चों को बचाने की कोशिश की तो मधुमक्खियों के झुंड ने इन चारों को भी काटना शुरू कर दिया. किसी तरह सभी ने घायल दोनों बच्चों को उठाया और ले जाकर उन्हें नदी में डुबो दिया. इसके बाद मधुमक्खियां भागीं. लेकिन मधुमक्खियों के काटने से देर रात दोनों बच्चों की तबीयत और बिगड़ गई. किसी तरह उनका इलाज किया जा रहा था. बुधवार सुबह दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया.
गांव में मातम
एक ही घर से दो बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है.