Ranchi : हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के पास हुए सड़क दुर्घटना में महिला व बच्चे की मौत के बाद एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। मरने वालों में एक युवती, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी चला रहे युवक को जमकर धुना है। सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को कब्जे में ली। इस दौरान स्थानीय लोगों से सूचना मिली की मोहित नाम का युवक गाड़ी चला रहा था। जबकि, गाड़ी संख्या जेएच 01 एफएफ 4545 आदर्श राज पिता राजकुमार प्रसाद के नाम पर रजिस्टर्ड है। फॉर्च्यूनर गाड़ी संचालक महावीर चौक, अपर बाजार के रहने वाले बताये जाते है। वहीं, महावीर चौक के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी संचालक का ग्रहरत्न नामक दुकान भी है। घटना के बाद से आक्रोशित लोगों का जमावड़ा घटनास्थल के पास लगा हुआ है। मरने वाले लोगों के नाम का पता नहीं चला है।
BREAKING : रांची में बीजेपी ऑफिस के सामने गाड़ी ने रौंदा बाइक सवार को, दो लोगों के मरने की सूचना pic.twitter.com/MRNNMQYszq
— Johar Live (@joharliveonweb) August 10, 2025
क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार अरगोड़ा चौक की तरफ से रातु रोड की दिशा में जा रही थी। कार का नंबर JH01FF-4545 है। कार की रफ्तार काफी तेज थी। बेकाबू फॉर्च्यूनर ने पहले एक ऑल्टो कार को टक्कर मारी, फिर दो-तीन बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर दीवार से टकरा गयी। ऑल्टो कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गये। इस टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें एक युवती, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि एक महिला और एक बच्चे की जान मौके पर चली गयी है। बच्चे के सिर के परखच्चे उड़ गये हैं। उसकी आंखें तक बाहर निकल गयी हैं। मौके पर मौजूद पुलिस लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने की कोशिश में जुटी है।
Also Read : BREAKING : बीजेपी ऑफिस के सामने गाड़ी ने रौंदा बाइक सवार को, दो लोगों के म’रने की सूचना