Johar Live Desk : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हो गए। दोनों को गोली लगी है, लेकिन राहत की बात यह है कि वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर के अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, DRG की टीम 11 अगस्त से गंगालूर इलाके में नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान 12 अगस्त को जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी भी रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग जारी है। इस दौरान कई नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना जताई जा रही है।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने पहले ही साफ कर दिया है कि सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा करना है। इसी अभियान के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार तलाशी अभियान तेज़ किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के पास अब सिर्फ सरेंडर का ही विकल्प बचा है।
Also Read : मां-बेटी की निर्मम ह’त्या कर बॉडी लटकाया पेड़ से, पुलिस जुटी जांच में
Also Read : बेल मिलते ही पूर्व पार्षद असलम गिरफ्तार, साहिल ह’त्याकांड में हुई कार्रवाई