BREAKING : आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी पहुंची ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

रांची : प्रवर्तन निदेशालय के समन मिलने के बाद मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी रीता लाल ईडी कार्यालय पहुंची है. ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिए है.

गौरतलब है कि मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में ईडी ने 5 मई को संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां से उन्होंने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की थी. वहीं 6 मई को जांच एजेंसी की टीम ने ठेकेदार राजीव सिंह के घर पर छापेमारी की थी. जहां उनके ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये बरामद किये गये. नकदी बरामद करने के अलावा प्रवर्तन निदेशालय को कई पत्र भी मिले. इसमें अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज हैं.

इसे भी पढ़ें: हटिया-रांची ट्रेन की चपेट आने से हाथी की मौत, परिचालन बाधित

Exit mobile version