Joharlive Desk : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की बहुचर्चित फिल्म ‘भूल चूक माफ‘ का बोनस ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जो दर्शकों के लिए एक खास तोहफा है। इस ट्रेलर में राजकुमार राव अपनी शादी के लिए तरह-तरह के उपाय करते हुए दिख रहे हैं। वह अपनी हल्दी की रस्म में फंसे हुए नजर आते हैं, जिससे फिल्म में रोमांस और हंसी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। ‘भूल चूक माफ’ 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। फिल्म के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर बोनस ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “रंजन बनाना चाहता है तितली को अपनी पत्नी, पर भसड़ से भरी है उसकी जिंदगी। क्या हल्दी पर ही इसकी कहानी अटकी रहेगी, या आगे भी बढ़ेगी?”
राजकुमार राव की शादी की उलझनें
बोनस ट्रेलर में वामिका गब्बी, राजकुमार राव को शादी के लिए तैयार करती हैं। राजकुमार राव फिल्म में सरकारी नौकरी खोजने से लेकर गाय को रोटी और गुड़ खिलाने जैसे उपाय करते दिखते हैं। इसके साथ ही वह हल्दी की रस्म में दो दिन से फंसे हुए हैं, जिससे शादी के सारे उलझनें और मजेदार परिस्थितियां सामने आती हैं।
View this post on Instagram
Also Read : बिहार के नियोजन भवन को मिली फाइव स्टार रेटिंग… जानिये क्यों