Dhanbad: झारखंड के धनबाद शहर में स्थित वासेपुर इलाके से देर रात एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीती रात कलाली बगान इलाके में बम धमाका हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि मौके से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे दो युवकों ने इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से बम फोड़े। तेज धमाके की आवाज से क्षेत्रवासी घबरा उठे और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बैंक मोड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
तलाशी के दौरान कलाली बगान की गली नंबर सात से दो और जिंदा बम बरामद किए गए। इसके बाद बुधवार तड़के करीब चार बजे पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों राजू झाड़ी और नटुआ कुरैशी को उनके घरों से हिरासत में लिया। दोनों से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये बम कहां से लाए गए थे और इसके पीछे मकसद क्या था। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और सतर्कता के निर्देश जारी किए गए हैं।