Palamu : नवरात्र के अवसर पर पलामू में आयोजित डांडिया नाइट में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने भाग लिया और पूरे जोश के साथ लोगों के साथ डांडिया खेला। यह कार्यक्रम पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा आयोजित किया गया था, जो लगातार तीसरे वर्ष इस आयोजन को सफलतापूर्वक कर रही है।
कार्यक्रम रविवार शाम मेदिनीनगर के गांधी मैदान में हुआ, जहां हजारों की संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद थे। डेजी शाह ने स्टेज पर अपनी उपस्थिति से माहौल को और भी रंगीन बना दिया। उन्होंने न केवल डांडिया खेला, बल्कि मंच से अपनी बातों से भी लोगों का दिल जीत लिया।
डेजी शाह ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
मंच से डेजी शाह ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “लता जी जैसी महान गायिका के बारे में कुछ भी कहना बहुत छोटा होगा।”

पलामू में डेजी शाह का पहला दौरा
मीडिया से बातचीत में डेजी शाह ने बताया कि यह उनका पलामू में पहला दौरा है और यहां के लोगों ने उन्हें जिस तरह से अपनाया और जो ऊर्जा दिखाई, वह उनके लिए खास अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें झारखंड का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा बेहद पसंद आया और उन्होंने इसका स्वाद भी लिया।
महिला विंग के प्रयासों की सराहना
डेजी शाह ने मेदिनीनगर की महापौर और स्थानीय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कलाकार एक-दूसरे से नए इलाकों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं और यहां आकर उन्हें बहुत कुछ नया देखने को मिला।
कार्यक्रम का भव्य आयोजन
डांडिया नाइट का यह आयोजन चैंबर अध्यक्ष आनंद शंकर और प्रथम महापौर अरुण शंकर के मार्गदर्शन में हुआ। महिला विंग की सक्रियता और मेहनत के कारण यह कार्यक्रम हर साल भव्य रूप से संपन्न होता है, जिसमें हजारों महिलाएं हिस्सा लेती हैं।
यह आयोजन नवरात्र के उत्सव में एक नई ऊर्जा और सामाजिक सहभागिता का प्रतीक बनकर उभरा है, जिसमें आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों की भागीदारी ने चार चांद लगा दिए।