Bokaro : बोकारो रेंज के जोनल आईजी सुनील भास्कर ने पुलिस अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान जोन के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। उन्होंने समीक्षा के दौरान सभी एसपी को अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और सामुदायिक सहयोग बढ़ाने का आदेश दिया है। वहीं, आईजी ने कहा कि जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता जरुरी है। थाना में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को दूर करें। इसके अलावा बीट पुलिसिंग को मजबूत करने और आधुनिक तकनीक की इस्तेमाल कर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जोर दिया है। उन्होंने सभी एसपी को स्पष्ट कहा है कि जमीनी विवाद में किसी भी पुलिस अधिकारी को एक पक्षीय कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। इधर, भूमि संबंधी विवादों का निपटारा हेतु अपने-अपने अंचल अधिकारी के साथ थाना दिवस के रूप में बैठक कर उसका समाधान करने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है।
इन-इन बिंदुओं को लेकर आईजी ने पुलिस अधीक्षक को दिया निर्देश
- आम जनों द्वारा थाना में दिए जाने वाले आवेदनों की प्राप्ति देना सुनिश्चित करें।
- थाना में आने वाले आगुंतकों एवं आम जनों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पीने के पानी एवं बैठने के लिए कुर्सी सुनिश्चित करें।
- पुलिसकर्मियों में अनुशासन बनाए रखने हेतु कार्यालय पब्लिक थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी पदाधिकारी को सब प्रत्येक सप्ताह परेड करवाना सुनिश्चित करें।
- अपराधियों द्वारा आगजनिक एवं फायरिंग से संबंधित किए जाने वाले दर्ज कांडो का अनुसंधानकर्ता थाना प्रभारी रहेंगे।
- अवैध अफीम की खेती के रोकथाम हेतु आमजनों को जागरूक करें।
- अवैध अफीम की खेती की विनष्टिकरण करने वाले टीम में कृषि विभाग /वन विभाग के टीम को भी शामिल करना सुनिश्चित करें।
- जंगल में अफीम की अवैध खेती की रोकथाम हेतु ड्रोन कैमरा से निगरानी करना सुनिश्चित करें।
- अपने-अपने जिले में समय-समय पर रात्रि और दोपहर के समय में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें।
- जिला के चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर चौक चौराहा एवं अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा में कार्रवाई करें।
- जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय करते हुए किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें।
- माह में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में अधिक से अधिक कांडों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
- अग्रिम निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार पोस्टों का निरीक्षण सा समय करवाना सुनिश्चित करें।