
Bokaro : DC अजय नाथ झा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में SP हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, एसी मो. मुमताज अंसारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में दिए गए निर्देश
पंडाल प्रबंधन और साफ-सफाई
पूजा पंडाल परिसर में सूचना केंद्र/डेस्क की व्यवस्था हो। पंडाल और आसपास की जगहों पर विशेष सफाई दल तैनात किए जाएं ताकि साफ-सफाई बनी रहे। कूड़ा दान और अपशिष्ट प्रबंधन की स्पष्ट व्यवस्था होनी चाहिए।
पर्यावरण संरक्षण
पंडाल की सजावट में केवल इको-फ्रेंडली और बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग किया जाए। प्लास्टिक का पूरी तरह से निषेध रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था
सभी पंडालों में फायर सेफ्टी उपकरण और प्राथमिक अग्निशमन व्यवस्था अनिवार्य होगी। सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम का भी प्रबंध किया जाएगा। प्रवेश और निकास मार्गों पर अच्छी रोशनी और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक इंतजाम रहेंगे।
महिला और बच्चों की सुरक्षा
महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महिला हेल्प डेस्क एवं शिकायत निवारण व्यवस्था रखी जाएगी। बच्चों के लिए सुरक्षित क्षेत्र और मेडिकल सहायता केंद्र बनाए जाएंगे, साथ ही वॉलंटियर्स भी मौजूद रहेंगे।
सार्वजनिक सुविधाएं
श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी, शौचालय, प्रसाद वितरण केंद्र और बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी।
स्वास्थ्य प्रोटोकॉल
कोविड-19 से संबंधित सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा। वॉलंटियर्स और प्रशासन की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि सभी नियमों का पालन हो।
प्रतिमा विसर्जन के लिए दिशा-निर्देश
केवल प्रशासन द्वारा चिन्हित घाटों पर ही विसर्जन की अनुमति होगी। मूर्तियां मिट्टी से बनी होंगी और प्राकृतिक रंगों का उपयोग होगा। विसर्जन के बाद घाटों की साफ-सफाई अनिवार्य है। पुलिस बल और वॉलंटियर्स की मौजूदगी में भीड़ नियंत्रण किया जाएगा। प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जन-जागरूकता
पूजा समितियों को पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार करना होगा। विसर्जन के बाद सफाई रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत करनी होगी।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों से अनुरोध किया है कि वे इन मानकों का सख्ती से पालन करें और दुर्गा पूजा को सुरक्षित, स्वच्छ तथा पर्यावरण के अनुकूल बनाने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।